Unified Pension Scheme: केंद्र सरकार यूपीएस (UPS) यानि यूनिफाइड पेंशन स्कीम लेकर आई... और करीब 20 साल बाद एक बार फिर से कर्मचारियों की पेंशन का भूत बाहर निकल आया... यूपीएस में एक बात को लेकर कर्मचारी सबसे ज्यादा सवाल उठा रहे हैं कि रिटायरमेंट पर हमारे हाथ में कितना पैसा आएगा (UPS Lumsum Amount).... अगर आपके मन में भी यही सवाल है... तो चलिए इसका जवाब ढूंढने की कोशिश करते हैं.
#UnifiedPensionScheme #UPS #NPS #Pension